भाेपाल बीईओ के निर्देश : स्कूल, संकुल केंद्रों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों काे हटाया; 4 हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत थे
हायर सेकंडरी स्कूलाें, संकुल केंद्राें, बीआरसी, डीपीसी और डीईओ ऑफिस में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटराें काे हटा दिया गया है। इस बारे में भाेपाल बीईओ ने सभी संकुल प्राचार्याें एवं स्कूलाें के प्राचार्याें काे निर्देश जारी किए हैं। इसमें संचालनालय द्वारा 22 अक्टूबर काे वीडियाे कान्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में पदस्थ सभी डाटा एंट्री ऑपरेटराें की सेवाओं काे निरंतर किए जाने के लिए अगले निर्देश मिलने तक इनसे सरकारी काम नहीं कराया जाए। इनमें से काेई पिछले चार साल से ताे काेई आठ साल से काम कर रहे थे।
सभी दफ्तराें में कंप्यूटराइजेशन के बाद मैन्युअली काम करना बंद कर दिया गया था। इन दफ्तराें में पदस्थ पुराने स्टाफ के कंप्यूटर में दक्ष नहीं हाेने के कारण ही इन दफ्तराें में इन कर्मचारियाें काे तैनात किया गया था। विद्यार्थियाें के नामांकन, समग्र संबंधी काम, छात्रवृत्ति, सैलरी, पत्राचार समेत अन्य काम डाॅटा एंट्री ऑपरेटर्स से ही कराया जा रहा था। इन्हें आउटसाेर्स के जरिए रखा गया था। भाेपाल सहित प्रदेश में ऐसे 4 हजार से ज्यादा ऐसे कर्मचारी थे। मप्र शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने कहा है कि यदि इन्हें तुरंत बहाल नहीं किया गया ताे आंदाेलन किया जाएगा।