शहर में नए साल में पाइप लाइन के जरिए नेचुरल गैस सप्लाई की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार से बगराेदा स्थित प्लांट से पाइप लाइन के जरिए करीब 500 मीटर दूर एक निजी फैक्टरी काे सप्लाई के साथ इसकी शुरुआत हुई। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस माैके पर कलेक्टर अविनाश लवानिया, जिला आपूर्ति निंयत्रक ज्याेति शाह नरवरिया समेत कई अधिकारी माैजूद थे।
अधिकारियाें के मुताबिक मार्च में बंगरसिया से 11 मील तक 15 से ज्यादा काॅलाेनियाें के घराें में पाइप लाइन से गैस पहुंचने लगेगी। यहां पाइप लाइन बिछा दी गई है। प्री पेड मीटर लगाने के बाद सप्लाई शुरू हाे जाएगी। सीआईएसफ से एमओयू हाे गया है। इनके 950 घराें में कनेक्शन दे दिए गए हैं।
राजधानी के अयोध्या बायपास, पटेल नगर, काेलार राेड, लांबाखेड़ा, नेहरु नगर, मिसराेद, ट्रांसपाेर्ट नगर, अवधपुरी, खजूरी सड़क इलाकोंं में सीएनजी के पंप स्टेशनों का संचालन शुरू हो चुका है। इनकी संख्या में अभी और इजाफा होगा।
