बीते साल दिसंबर में चीन से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया को लगभग रोक सा दिया था. लगभग सात महीने के अंतराल के बाद अब जब एक बार फिर चीज़ें ‘सामान्य’ होने की ओर लौट रही हैं तो कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका से डर बढ़ गया है.
क्या सर्दियां आने पर कोरोना वायरस का और भयानक रूप देखने को मिलेगा? क्या दुनिया को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है? कोरोना वायरस की वैक्सीन कब तक आएगी और जब यह आएगी तो कितने लोगों को उपलब्ध हो सकेगी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका कोई सटीक जवाब अभी मौजूद नहीं है.
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ी है. एहतियात बरतते हुए सरकारों ने जिन नियमों में कुछ हफ़्तों पहले ढील दी थी उन्हें एकबार फिर लागू कर दिया है.
यूरोप में संक्रमण के नए मामलों में तेज़ी आयी है, जिसके कारण नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए प्रतिबंध लगाए गए हैं.