कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में शनिवार से प्रारंभ हुई वैक्सीनेशन पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक संस्थान में डॉ. नितिन मारवाह को प्रथम वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर डॉ. मरवाह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने स्वदेशी वैक्सीन का अविष्कार किया। उन्होंने नागरिकों से भी कहा कि जब भी उनका नंबर आए तब वे पूरे उत्साह से टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने से मेरा आत्म-विश्वास भी बढ़ा है लगभग 9 महीने से फैले कोरोना के भय से मुक्ति मिली है।
डॉ. नितिन मारवाह को वैक्सीन लगाने के बाद कोविन पोर्टल पर जानकारी अपलोड की गई। सर्वप्रथम उनके शरीर का तापमान मापा गया तत्पश्चात् उनकी पहचान क्रॉस चैक कर लिस्ट से मिलान किया गया। स्वास्य्क कर्मियों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की संपूर्ण जानकारी को रिकॉर्ड में लिया गया। कितने वायल हैं, डेट ऑफ मेनुफेक्चर, एक्सपायरी डेट, वैक्सीन वायल की संख्या एवं बैच नंबर को रिकार्ड किया गया। इस टीकाकरण केन्द्र में आज 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा।
