आप सभी जानते हैं कि एक खास मसाला ऐसा है, जिसकी खेती हमारे देश में सिर्फ कश्मीर में ही की जाती है। जी हां, सही समझ रहे हैं आप कि हम यहां केसर की बात कर रहे हैं। केसर एक ऐसा मसाला है, जो दुनिया के सबसे महंगे मसालों में गिना जाता है।-यही वजह है कि सभी लोग अपने गालों पर उस गुलाबी सुर्खी की चाहत रखते हैं। आज हम आपके लिए गुलाबी और सुंदर गाल पानेवाले कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो एक कश्मीरी मसाले पर आधारित हैं। तो आइए, जानते हैं कि क्या है गुलाबी सुर्खी पाने का तरीका…
-सबसे पहले गुलाबजल में केसर की पत्तियों को भिगोकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से फैलाकर लगाएं और 25 मिनट बाद चेहरा ताजे पानी से धोकर साफ कर लें।