नई दिल्ली: ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आने वाली जरीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने महज 54 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन को लेकर ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, साथ ही उनके निधन पर दुख भी जाहिर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमकुम भाग्य में इंदू दादी का किरदार अदा करने वाली जरीना रोशन खान के निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है.